उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी माहौल गर्म हो गया है। ‘जुड़ेंगे…कटेंगे’ नारे के विवाद में अब सपा और भाजपा आमने-सामने हैं। इस नारे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे “इतिहास का सबसे खराब नारा” करार देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। इसके जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा वोट के लिए जिहादियों का समर्थन करती है।
मौर्य ने अपने बयान में कहा कि सपा का असली एजेंडा मुस्लिम तुष्टीकरण और वोटबैंक के लिए जिहादियों को खुला समर्थन देना है। मौर्य के मुताबिक, सपा लव जेहाद, लैंड जेहाद और वोट जेहाद जैसे मुद्दों पर समाज को बांटने की राजनीति कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यही अखिलेश यादव के समरसता और पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) के दावे की सच्चाई है?
सपा ने अपने कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया
इसके साथ ही, सपा ने अपने कार्यालय के बाहर नया पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है “मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी।” वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी से जुड़ने पर ही लोग आगे बढ़ सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा इस नारे के जरिए धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है, जबकि सपा जातीय ध्रुवीकरण की दिशा में बढ़ने का प्रयास कर रही है। 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे, जो बताएंगे कि किसकी रणनीति सफल होती है।