1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी : प्रेमी युगल को बजरंगदल के सदस्यों ने पकड़ा

यूपी : प्रेमी युगल को बजरंगदल के सदस्यों ने पकड़ा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
यूपी : प्रेमी युगल को बजरंगदल के सदस्यों ने पकड़ा

यूपी : प्रेमी युगल को बजरंगदल के सदस्यों ने पकड़ा

यूपी के फिरोजाबाद प्रेमी युगल को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के लोग पकड़कर थाने ले आए, यहां पुलिस को दोनों सुपुर्द कर दिया और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा काटा आरोप है कि युवक दूसरे समुदाय का है और लव जिहाद के लिए युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया हैं। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की है और अलग—अलग भी पूछताछ कर रही हैं।

गौरतलब है कि जनपद फिरोजाबाद के थाना उत्तर में ककरऊ चौकी क्षेत्र में स्थित सुरेश नगर में बंजारा वस्ती में लव-जेहाद के मामले में एक प्रेमी युगल को पकडा गया हैं। इसमें लड़की और लड़का दोनों अलग—अलग कास्ट के हैं।

इस मामले में पता चला है कि लड़की हाथरस जनपद की रहने वाली है और लडका सुरेश नगर फिरोजाबाद में रह रहा था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने हंगामा काटा।

प्रेमी युगल को पकडकर ककरऊ चौकी इंचार्ज के सुपुर्द कर दिया। पुलिस इस मामले को लेकर युवक और युवती से पूछताछ कर रही हैं।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला लव जिहाद का है या कोई दूसरा ,फिलहाल हिंदू संगठनों के पदाधिकारी आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...