लॉक डाउन के दौरान उन्नाव जनपद में जिला प्रशासन द्वारा शुक्लागंज और उन्नाव में पेट्रोलिंग करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया । 3 सप्ताह के लॉक डाउन से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इससे जिला प्रशासन ने उन्नाव जनपद के प्रत्येक गांव गली में पेट्रोलिंग करके रूट मार्च निकालकर लोगों को कोरोना जैसी महामारी के लिए जागरूक करने का अभियान चलाया है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 5 अप्रैल को शाम रात्रि 9:00 बजे दीप प्रज्वलन करके नगर वासियों ने 9 मिनट घर की लाइट बंद करके दीप को प्रज्वलित किया और अपने प्रधानमंत्री को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए एकजुटता का संदेश दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट चन्दन सिंह ने बताया की उन्नाव जनपद के प्रत्येक गांव ,शहर में रूट मार्च निकाला जा रहा है जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता की पहल की जा रही है ।लॉक डाउन के दौरान अगर कोई व्यक्ति कृषि बैंकिंग या अन्य किसी जरूरी काम के लिए निकलता है और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करता है तो उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन अगर कोई व्यक्ति घूमने फिरने के लिए निकलता है और लॉक डॉन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।