{उन्नाव से रामखेलावन निषाद की रिपोर्ट}
उन्नाव जनपद के थाना अचलगंज सहित कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के जाजमऊ चौकी के चंद कदम दूरी पर खुलेआम घरों में बिक रहा चरस, गांजा और शराब।
जहां कोरोनावायरस जैसी महामारी से पूरा विश्व भयभीत है वहीं जनपद में पुलिस कमाई करने में मस्त है। पुलिस के नाक के नीचे बिक रहा अवैध रूप से गांजा,चरस और शराब। एक बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि पुलिस आखिर क्यों अंजान बनी है।