1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अनोखी कहानी…किन्नर को युवक से हुआ प्यार,पढ़े पूरी खबर

अनोखी कहानी…किन्नर को युवक से हुआ प्यार,पढ़े पूरी खबर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अनोखी कहानी…किन्नर को युवक से हुआ प्यार,पढ़े पूरी खबर

रिपोर्ट: मोहम्मद आबिद
लखीमपुर खीरी: वैलेंटाइन-डे से पहले एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई। एक किन्नर ने पुलिस से शिकायत की कि उसका प्रेमी युवक उससे मुंह मोड़ बैठा है। युवक ने उससे दस लाख रुपये की मोटी रकम भी ली और अब उसे लौटा नहीं रहा। पुलिस, किन्नर की शिकायत पर युवक को घर से उठा लाई और उनको हवालात में बंद कर दिया।

लखीमपुर में रहने वाला युवक कुछ समय पहले लखनऊ गया था। वहां उसकी मुलाकात एक किन्नर से हो गई। बताया जाता है कि दोनों का दिल मिल गया। कुछ समय तक दोनों साथ रहे। थोड़े दिन पहले युवक लखीमपुर भाग आया और वापस लखनऊ नहीं गया। उसकी तलाश में किन्नर लखीमपुर आ गए।

किन्नरों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो पुलिस युवक को उठा लाई और लॉकअप में बंद कर दिया। किन्नर ने पुलिस को तहरीर दी है कि युवक से उसके प्रेम संबंध थे। उसको झांसा देकर युवक ने दस लाख रुपए ले लिए और अब वह मुंह मोड़ रहा है।

किन्नर ने युवक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा है की उधार के रूप में लिए हुए पैसे भी नहीं लौटा रहा। किन्नर का कहना है कि युवक उसके साथ नहीं रहना चाहता तो वह उसको 10 लाख रुपए वापस कर दें। लेकिन उधर युवक का कहना है कि पहले वह जान नहीं पाया कि उसकी गर्लफ्रैंड किन्नर है। उसने कोई पैसे नहीं लिए। उसके ऊपर सिर्फ इस लिए दबाव बनाया जा रहा है कि वह उनके साथ रहने लगे। युवक ने किन्नर से प्रेम संबंध होने से भी इंकार किया है। हालांकि अब पूलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...