ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर कांग्रेस की वास्तविक सोच को उजागर कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और उसके नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर कड़ा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने अंत की ओर बढ़ रही है। सिंधिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह आरक्षण को खत्म कर देगी।
80,000 करोड़ रुपये की “जनमन योजना” को मंजूरी दी गई
सिंधिया ने दलित और आदिवासी समाज से कांग्रेस का सामना करने की अपील की है और कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को कमजोर करने का काम किया था, जबकि भाजपा ने उन्हें सम्मानित किया। सिंधिया ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जब जीवित थे उनको नीचे दिखाने का काम कांग्रेस ने किया था। चुनाव में उनको हराया था और उनको हराने वाले को सम्मानित किया था। जबकि भारतीय जनता पार्टी जब सरकार में आई थी तो हमारी पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेई और प्रधानमंत्री मोदी के समय बाबा साहब अंबेडकर को देवता की तरह पूजा है और 21वीं सदी के भारत में प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाना है।
वन नेशन, वन इलेक्शन पर सिंधिया का बड़ा बयान
सिंधिया ने वन नेशन, वन इलेक्शन के ऐतिहासिक फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों से प्रशासनिक कामकाज और पुलिस बल का समय बर्बाद होता है। इस निर्णय से सभी चुनाव एक साथ हो सकेंगे, जिससे विकास कार्यों में बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम देश के विकास में अहम योगदान देगा और इसे भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
सिंधिया ने कहा कि जो लोग इस फैसले के खिलाफ बोल रहे हैं, वे देश के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं और केवल अपनी राजनीतिक कुर्सी बचाना चाहते हैं। उन्होंने इस निर्णय को प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता का प्रतीक बताया और कहा कि इस निर्णय से लोकतंत्र को और मजबूती मिलेगी, जिससे लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकेंगे।