1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 177 रनों पर ऑलआउट

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 177 रनों पर ऑलआउट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 47.2 ओवर में 177 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से पिछले मैच के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 38 रनों की पारी खेली। बता दें अंडर 19 वर्ल्ड कप में 13 मैचों में पहली बार भारतीय टीम ऑल आउट हुई है

तो वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। बांग्लादेश की तरफ से अभिषेक दास 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए है। तो वही तनजीम हसन और शोरिफुल को 2-2 विकेट मिले। अंडर-19 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की बात करें तो जिस टीम ने फाइनल में चेज करते हुए बल्लेबाजी की है, वह पिछले 5 में से 4 बार चैंपियन बनी है। एक रिकॉर्ड यह भी है कि भारतीय टीम कभी लगातार वर्ल्ड कप नहीं जीती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...