भदोही जिले में दो लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया। दोनों के ब्लड सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेज दिए गए हैं। इसमें एक व्यक्ति मुंबई से आया था तो दूसरा बैंगलोर से आया था।
भदोही जिले के औराई क्षेत्र के एक गांव निवासी 33 वर्षीय युवक मुंबई में रहकर नौकरी करता है। गत 19 मार्च को वह मुंबई से अपने गांव आया था। यहां पहले तो उसने समस्या पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब तबीयत बिगड़ने लगी तो बुधवार को वह महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय पहुंचा।
यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या को देखते हुए उसे आइसोलेट कर दिया। मरीज को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया और रक्त का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेज दिया गया।
दूसरी ओर भदोही क्षेत्र के एक गांव निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग बंगलूरू में अपने बेटे से मिलने गए थे। लौटने पर उन्हें दिक्कत महसूस हुई। बुधवार को वह भदोही के एमबीएस अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के दौरान कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। उनका ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है। CMO ने कहा कि दोनों लोगों को प्राथमिक लक्षणों के आधार पर क्वारंटीन किया गया है। बीएचयू से रक्त की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।