{ कासगंज से बॉबी ठाकुर की रिपोर्ट }
सोरों कोतवाल रिपुदमन सिंह के उत्कष्र्ट कार्यो को लेकर लगातार पुष्पों की वर्षा और आरती उतारकर उनको और उनकी टीम का सम्मान किया जा रहा है।
वहीं भगवान वराह की नगरी में उनकी नेक छवि को धूमिल करने वाले एक हेड कांस्टेबिल सहित दो पुलिस कर्मियों पर बडी कार्रवाई की गई है।
दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। कांस्टेबिल देव शर्मा बीती कई वर्षो से सोरों में तैनात था, जिसकी आये दिन भ्रष्टाचार की शिकायतें सोरों कस्बे में आम बात बनी हुई थी।
बीती रात कोतवाल रिपुदमन सिंह ने अपनी टीम के साथ कस्बे के मोहल्ला बदरिया में मादक पदार्थ के ठिकाने पर छापा मारा। जहां से उन्होंने 166. 75 नशीला पाउडर, 3.250 ग्राम बनी हुई पूढिया, इलेक्ट्रोनिक कांटे के अलावा चार कारतूस एक तमंचा सहित गिरफ्तार किया है।
साथ ही नशीले पाउडर की गई विक्री के 62 हजार 350 रूपये भी बरामद किए हैं।पुलिस सुनील नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गए सुनील ने बताया कि सोरों कोतवाली में तैनात देव शर्मा नाम के कांस्टेबिल और उससे पहले रामबीर सिंह सिपाही पांच- पांच हजार रूपये प्रतिमाह लेकर विक्री कराते थे।
आरोपी सुनील को जहां सोरों कोतवाल रिपुदमन सिंह ने संबंधित धाराओ में जेल भेजने की कार्रवाई में जुटे हुए है, तो वही एसपी सुशील घुले ने संज्ञान लिया और दोनों कांस्टेबिलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।