लखनऊ – कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ के दो और इलाके सील किए गए है। मड़ियाव का मुतक्कीपुर और चौक का अकबरी गेट इलाका सील किया गया है।
बता दें कि, अकबरी गेट में करोना संक्रमित मरीज मिलने पर ये इलाका सील किया गया है। दरअसल, तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आने से स्थानीय युवक कोरोना का शिकार हुआ था।
साथ ही, मड़ियांव के मुस्तककीपुर का इलाका भी सील किया गया है। मुतक्कीपुर में बांग्लादेश से आए हुए 7 तबलीगी जमात के लोग रुके थे जिसकी बजह से कुछ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बताते चलें कि, लखनऊ में अब कोरोना संक्रमण के चलते 7 इलाके सील हो गए है।