1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. 25 दिन से थाने के लॉकअप में बंद हैं दो मुर्गे, कर रहे अपनी रिहाई का इंतजार

25 दिन से थाने के लॉकअप में बंद हैं दो मुर्गे, कर रहे अपनी रिहाई का इंतजार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
25 दिन से थाने के लॉकअप में बंद हैं दो मुर्गे, कर रहे अपनी रिहाई का इंतजार

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

तेलंगाना: यूं तो देश में सट्टेबाजी के आये दिन कोई ना कोई मामले सामने आते रहते है। लेकिन आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने वाले है वो बहुत ही अजीबो-गरीब है। जी हां पशुओं पर सट्टे लगाना तो आप सभी ने सुना ही होगा और उनपर सट्टे लगाने वाले सट्टेबाजों को जेल जाने खबर भी आपने सुनी होगी। लेकिन यहां ऐसे सट्टेबाज की खबर सामने आयी है जहां सट्टेबाज तो जेल से रिहा है लेकिन जिनपर सट्टा वो जानवर जेल में कैद है। हैं ना एकदम अजीबो गरीब मामला। दरअसल तेलंगाना  के एक जिलें में मकर संक्राति के त्यौहार के दौरान मुर्गों की लड़ाई का खेल चल रहा था जिसपर जमकर सट्टेबाजी हो रही थी। और पुलिस जैसे ही इस बात की भनक लगी तो तुरंत रेड पड़ी। जिस दौरान 10 लोगों को मौके से अऱेस्ट किया गया जिनके साथ 2 मुर्गे और बाइक भी जब्त की गयी।

10 जनवरी से जेल में बंद ये सभी लोग तो जमानत लेकरअब रिहा हो गए लेकिन इनके साथ पकड़े गए वो 2 मुर्गे अभी भी जेल में बंद अपनी रिहाई का इंतजार कर रहे है। तेलंगाना के खम्म जिले के मिदिगोंडा पुलिस स्टेशन में लगभग 26 दिन से बंद इन मुर्गों पर क्लेम करने कोई नहीं  आया। यह मुर्गे केस के सबूत के रुप में यहां थाने में बंद है। इस अजीबो-गरीब मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इन मुर्गो को सिर्फ केस हायरिंग के बाद ही छोड़ा जाएगा। बता दें कि मुर्गो के छोड़ने के आदेश मिलने के बाद अब इनकी बोली लगेगी और जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा ये मुर्गा उसका हो जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...