मेरठ जिले में आए दिन लगने वाले जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत जिले में जाम का बड़ा कारण बनीं ई-रिक्शाओं पर सबसे पहले कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने सबसे पहले शहर के मुख्य हापुड़ अड्डा चौराहे को चिन्हित किया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हापुड़ अड्डा चौराहे को जाम मुक्त करने के लिए चौराहे से 100मीटर की दूरी तक ई-रिक्शा की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इसी के साथ चौराहे को जाम से बचाने के लिए कुछ वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से भी निकाला जाएगा। चौराहे पर खड़े होने वाले ई-रिक्शा चालकों को शुरुआती दौर में समझाया जाएगा। इसके बाद ना मानने वाले ई-रिक्शा चालकों को दूसरे चरण में चेतावनी दी जाएगी। लेकिन अगर इसके बावजूद भी ई-रिक्शा चालक बाज नहीं आए तो उनके वाहनों को सीज किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि अभियान के लिए आरटीओ विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया सबसे पहले यह अभियान हापुड़ अड्डा चौराहे पर चलाया जाएगा। इसके बाद जिले के अन्य चौराहों को भी जाम से मुक्त करने के लिए इसी प्रकार के प्रयास किए जाएंगे।