आज 26 तारीख को कश्मीर के विलय दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज ही दिन था जब महाराज ने संधि पर हस्ताक्षर किये थे। अगर देखा जाए तो जवाहरलाल नेहरू जी की एक गलती की वजह से आज जम्मू कश्मीर का सिर्फ 45 फीसदी हिस्सा भारत के पास है बाकी हिस्सा चीन और पाकिस्तान के पास है।
जम्मू कश्मीर के भारत में विलय वाले दिन यानी 26 अक्टूबर को बीजेपी ने जम्मू समेत कश्मीर और लद्दाख में तिरंगा रैली निकाली। इसकी शुरुआत सुबह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के घर से हुई।
बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन शहीदों को याद किया जिन्होंने भारत की आजादी में अपने प्राणों की ही आहुति दी। ख़ास बात यह रही की खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ” मेरा रंग से बसंती चोला ” गाया।
इसके बाद सभी बीजेपी कार्यकर्ता एक रैली की शक्ल में जम्मू में तवी नदी के तट पर स्थित महाराजा हरि सिंह पार्क में पहुंचे जहां तिरंगा रैली को लेकर एक भव्य आयोजन किया गया।
इस रैली के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता जम्मू के गांधीनगर पीडीपी दफ्तर पहुंचे और वहां पर जमकर नारेबाजी की। आपको बता दे कि युवाओं ने पीडीपी दफ्तर में लगे पीडीपी के झंडे के उपर तिरंगा झंडा फहराया।