{ श्री अचल सागर जी महाराज की कलम से }
आदि काल से शक्ति का बड़ा महत्व है। कहते है कि जिसके पास शक्ति है उसी का महत्व है। ऐसे कई देश है जो हमसे खुश नहीं रहते है और हमेशा टकटकी लगाकर हमारी और देखते रहते है।
अंग्रज़ों से हम इसलिए आज़ाद हो पाए क्योंकि हमने एकजुट होकर ये ठाना की अब आज़ाद होकर रहना है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबने एक सुर में आज़ादी के नायकों का साथ दिया और उन्हें समर्थन दिया।
हमारे देश पर मुस्लिमों ने भी फूट डालो और राज़ करो की तर्ज पर देश पर राज़ किया है। लेकिन अब जो गलती हो गयी वो हो गयी लेकिन अब तो हम पीएम का साथ दे सकते है !
ईश्वर ने हमे अक्कल दी है। बुद्धि दी है और साथ ही इतिहास से सीखने का सबक भी दिया है। आज एक तरफ कोरोना नाम की महामारी से लड़ना है तो चीन और पाकिस्तान जैसे नापाक पड़ोसियों से भी लड़ना है।
आज हमें अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी होगी की वो उतने ताकतवर बने कि कोई विदेशी ताकत आँख उठाकर भी हमारी और नहीं देखे।
वहीं आज हमे भी विकास की धारा में जुड़ना होगा और एकजुट होकर पीएम मोदी का साथ देना होगा जिससे की कोई भी नापाक आँख उठाकर भी इस देश की और नहीं देखे।
एक सच्चा नागरिक वही होता है जो देशभक्त होता है और देश के प्रधान के पीछे चट्टान की तरह खड़ा होता है। हमे अपने प्रधान पर भरोसा करके उनका साथ देना होगा।