रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: भारतीय सेना के जवान जितनी सिद्दत से देश की रक्षा करते है उतनी ही सिद्दत से अपना टेलेंट दिखाने से पीछे नहीं हटते। जी हां अगर आपको लगता है कि हमारे देश के जवान सिर्फ देश की रक्षा ही करते है तो ये विडियों आपको बिल्कुल गलत साबित कर देगा। दरअसल, सोशल मिडिया पर जवान का एक विडियों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ड्रम बजाते दिखायी दे रहा है। सेना के इस जवान का टैलेंट देखकर सोशल मिडिया पर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे है।
Meet Sam K. Daniel, a really talented Army drummer. Amazing speed, dynamics, footwork, polyrhythms and hertas!! pic.twitter.com/xhlcWDdYPj
— Shalini Singh Sengar 🇮🇳 (@Maverickmusafir) February 8, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @Maverickmusafir नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि- ‘मिलिए सैम के. डैनियल से, जो एक शानदार आर्मी ड्रमर हैं. उनका ड्रम बजाने का अंदाज बहुत ही अद्भुत है।’
इस विडियो के सोशल मिडिया पर पोस्ट होते ही 50 हजार से भी ज्यादा व्यूज हो गए और वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल भी चुके हैं। इस जवान के टेलेंट को देख सभी के कमेंट आने शुरु हो गए है।