1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. द्रविड की इस बात ने बना दिया मयंक अग्रवाल का करियर

द्रविड की इस बात ने बना दिया मयंक अग्रवाल का करियर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
द्रविड की इस बात ने बना दिया मयंक अग्रवाल का करियर

साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने कहा कि, महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की बातों ने नकारात्मक विचारों को उनके जेहन में फटकने भी नहीं दिया। जिसके बाद लंबे समय तक इंतजार करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली।

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर को एक वीडियोकास्ट में कहा, ‘मैं रन बना रहा था। रणजी सत्र और भारत-ए के लिए भी काफी रन बनाए थे। मैंने राहुल भाई से बात की। मैंने बताया कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश हो रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे अच्छे से याद है कि राहुल भाई ने कहा था कि मयंक ये चीजें तुम्हारे हाथ में नहीं हैं। तुमने मेहनत की और यहां तक पहुंचे। चयन तुम्हारे हाथ में नहीं है। मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं। ये बातें सैद्धांतिक रूप से समझ में तो आती हैं, लेकिन व्यावहारिक तौर पर इन्हें समझना मुश्किल होता है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...