1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से निकलेगा यह खास उपहार !, जानिए क्या है खास…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से निकलेगा यह खास उपहार !, जानिए क्या है खास…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से निकलेगा यह खास उपहार !, जानिए क्या है खास…

नई दिल्ली : साल 2021 का बजट कैसा होगा, इसे लेकर सभी टीवी ऑनस्क्रीन पर नजर बनाये हुए है, की वित्त मंत्री सीतारमण के पिटारे से इस साल क्या खास निकलेगा। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दशक का पहला बजट पेश करना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर वे संसद को संबोधित कर रहे है। वित्त मंत्री ने इस दौरान कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन।

इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान पीएमजीकेवाई, तीन आत्मनिर्भर पैकेज और जल जीवन मिशन(शहरी) योजना का जिक्र किया। बता दें कि सीतारमण ने इस दशक का पहला पेपरलेस बज़ट पेश किया है।

कोरोना काल में बेरोजगारी, कोरोना वायरस, कोरोना वैक्सीन, चीन, किसान आंदोलन, महंगाई, तीनों कृषि कानून पर विवाद, ये सब कुछ देखने को मिला है। ऐसे में सभी को बजट से बहुत अच्छी उम्मीदें हैं।

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट करके लिखा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, MoS वित्त और कॉर्पोरेट मामले अनुराग ठाकुर, और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति कोविंद को केंद्रीय बजट 2121-22 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में बुलाया।

गृहणी से लेकर किसान तक बहुत उम्मीदें लगाए बजट का इंतजार कर रहे हैं। एलपीजी गैस की कीमतें कम होने, महंगाई कम होने, टैक्स स्लैब बढ़ने और नौकरियों के नए अवसरों जैसी चीजों की इस बजट से उम्मीदें हैं। हालांकि, इन सब पर सरकार कितना खरा उतरती है, ये वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद ही पता चलेगा

निर्मला सीतारमण के बजट में “मानव स्पर्श के साथ विकास” और किसानों की आय बढ़ाने, युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने, स्वास्थ्य देखभाल के मानकों में सुधार और नागरिकों और व्यवसायों के अनुपालन में आसानी पर ध्यान केंद्रित करने, विकास के बारे में लोगों को जागरूक करने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि बजट से पहले इस महीने की शुरुआत में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि इस बार का बजट ऐसा होगा जैसा कि पहले कभी नहीं दिया गया। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी ढांचों पर सरकार ज्यादा जोर देगी। जिससे की देश की आर्थिक रफ्तार भी बढ़ेगी।

अनुराग ठाकुर, ने कहा कि“ UnionBudget2021 सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत विजन को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा” ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...