1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. सैफ अली खान के तलाक की ये खबर आपके होश उड़ा देगी, सैफ नहीं बर्दाश्त कर पा रहे…

सैफ अली खान के तलाक की ये खबर आपके होश उड़ा देगी, सैफ नहीं बर्दाश्त कर पा रहे…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सैफ अली खान के तलाक की ये खबर आपके होश उड़ा देगी, सैफ नहीं बर्दाश्त कर पा रहे…

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली:  इंसान की छोटी सी जिदंगी मे समय का अपना एक अलग स्थान होता है। ये वक्त-वक्त का ही खेल है कि इंसान राजा से रंक और रंक से राजा बन जाता है। और कुछ यहीं बातें इंसानों की निजि जिंदगी में भी लागू होती है। अगर बात बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की करें तो शुरुआती दौर में जब दोनों मिले थे तो  एक-दूसरे को देखते ही रहे थे। सैफ अली खान को अमृता सिंह से मोहब्बत हो गयी थी औरअमृता को सैफ से । अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद दोनों ने शादी करली थी। और कई सालों तक एक साथ भी रहे इस दौरान दोनों से 2 बच्चें भी हुए। जो अब बड़े हो चुके है जिनमें से उनकी बेटी सारा अली खान इंडस्ट्री में अपनी पहचान भी बना चुकी है। पर सैफ और अमृता के बीच इतना प्यार होने के बाद भी एक समय ऐसा आया कि दोनों एक-दूसरे को देखना भी नहीं पसंद करते थे। और आखिरकार दोनों अलग भी हो गये।

कहते है कि सैफ अली खान और अमृता के अलगाव की वजह एक्ट्रेस रोजा भी थी, पर दोनों ने कभी इस बात को कबूल नहीं किया। सैफ की मानें तो अमृता के स्वभाव में लगातार बदलाव आ रहा था। हद तो तब हो गयी थी जब अमृता सैफ को नकारा समझने लगी थी।और बच्चों को भी उनसे दूर रखने लगी थी। सिर्फ इतना ही नहीं अमृता ने कितनी बार सैफ की मां और उनकी बहन को गाली तक दे दी थी। सैफ के मुताबिक वो एक सीमा तक इन सब चीजों तक बर्दाश्त करते रहे पर जब पानी सिर से उपर चलें गया तब उन्होंने अमृता से अलग होने का फैसला कर लिया। खैर आज के समय की अगर बात करें तो सैफ अली खान करीना कपूर के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश है और अब दोनों का दूसरा बेबी भी जल्द होने वाला है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...