1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. होटल के कमरे में मृत मिला ये सांसद, आत्महत्या की आशंका

होटल के कमरे में मृत मिला ये सांसद, आत्महत्या की आशंका

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
होटल के कमरे में मृत मिला ये सांसद, आत्महत्या की आशंका

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

मुंबई: दमन और दीव  से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए गए हैं। मोहन डेलकर का शव सोमवार को मरीन ड्राइव के एक होटल में मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जॉच को देखें तो खुदकुशी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है। यह सुसाइट नोट गुजराती भाषा में लिखा है।

मोहन डेलकर की उम्र 58 साल थी। मोहन डेलकर के राजनातिक करियर को देखें तो साल 1989 में पहली बार डेलकर इसी क्षेत्र से सांसद चुने गये थे। जिसके बाद लगातार वो यहां से सांसद बनते रहे। साल 2009 के लोकसभा में वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये थे। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...