नई दिल्ली : हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी अपनी शादी के बाद भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रही है, चाहें वह किसी गानें को लेकर हो या किसी फनी वीडियो को लेकर। उनके फैंस उन्हें खूब पसंद करते है। आपको बता दें कि एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब लोटपोट कर रहें है।
आपको बता दें कि सपना इस वीडियो में अपनी खूबसूरती की तारीफ करती रहती हैं, तभी दो लड़के सामने आते है और उन्हें हरियाणवी गाना ‘तू डूब के मर जा रे चुल्लु भर पानी में’ गाने लगते है। जिसे सुनकर सपना चौधरी उन दोनों ल़ड़को की पिटाई शुरू कर देती है। इस तरह सपना चौधरी ने यह फनी वीडियो बनाया है और इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा में एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ की थी। उन्होंने धीरे-धीरे पहले हरियाणा में पहचान बनाई और उत्तर भारत में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं। इसके बाद सपना चौधरी जब बिग बॉस में आईं तो उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद वह भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema), पंजाबी फिल्मों और बॉलीवुड तक में नजर आई हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में सपना चौधरी का एक गाना रिलीज हुआ है, जिसे अभी तक 18 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है। बता दें कि इस गानें का टाइटल सॉन्ग ‘बटेऊ कंजूस’ है। जिसमें वो सुरेन्द्र रोमियो के साथ नजर आई हैं।