रिपोर्ट: सत्य़म दुबे
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने एक चोरी के मामले का खुलासा किया,जिसको जानकर सभी दंग रह गये। पुलिस ने चोरी के मामले में भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले और भोजपुरी फिल्में बनाने वाले एक कलाकार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो ये दोनो गाड़ी चोरू करते थे, इसके साथ ही लोगों को नकली नोट थमाकर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे।
आपको बता दें कि मामला पूर्वी-दक्षिणी दिल्ली का है। दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 लाख रुपये के नगदी नोट बरामाद किया है। इन नोटो में कुछ तो बच्चो के खेलने वाला नकली नोट है। जिसको चूरन का नोट कहा जाता है। पुलिस को पूर्वी-दक्षिणी जिले के एन्टी थेफ्ट स्कॉवाड को गुप्त जानकारी इन शातिर चोरों के बारे में मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धर पकड़ की।
आरोपियों की पहचान राज सिंह उर्फ मोहम्मद शाहिद और सैयद जेन हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी मार्केट के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की एक स्कूटी बरामद की गई है, जो जामिया इलाके से चोरी की गई थी।
इस मामले में डीसीपी दक्षिणी-पूर्वी आरपी मीणा की मानें तो राज उर्फ शाहिद कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है। उसने इलाहाबाद टू इस्लामाबाद नाम से एक फ़िल्म भी बनाई थी। शाहिद दिल्ली के आश्रम इलाके में साहिल सन्नी नाम का फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी चलाता है। पुलिस ने आगे बताया कि मुताबिक जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में शाहिद आम लोगों के साथ ठगी के अपराध में शामिल हो गया।
डीसीपी ने आगे बताया कि शाहिद आम लोगों को एक नोट के बदले 3 नोट देने की बात करता था, लेकिन बाद में शाहिद उन लोगों को झांसे में फंसाकर नकली नोट पकड़ा देता था। लॉकडाउन के वक्त जब काम बंद हो गया तो शाहिद ने सैयद हुसैन के साथ हाथ मिलाया और दोनों मिलकर गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।