1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. सैमसंग के इन फ़ोन मॉडलों पे मिल रहा 15000 रुपये तक का छूट

सैमसंग के इन फ़ोन मॉडलों पे मिल रहा 15000 रुपये तक का छूट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सैमसंग के इन फ़ोन मॉडलों पे मिल रहा 15000 रुपये तक का छूट

Samsung अपने कुछ फ़ोन मॉडलों पे 15,000 रुपए तक का छूट दे रही है। आइये जानते हैं किन फ़ोन मॉडलों पे कितनी छूट मिल रही है।

Samsung Unpacked Event 2021 में Samsung ने अपने Galaxy S20 सीरीज मॉडल के फोनों की क़ीमत में कटौती की है। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया फ़ोन Galaxy S21 लॉन्च कर सकती है।

आप को बता दे कि ये ऑफर सिर्फ़ सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर पे मिलेंगे ना कि ऑनलाइन। Samsung अपने फ़ोन Galaxy S20, Galaxy S20 Plus और Galaxy S20 Ultra फ़ोन मॉडलों पे 15,000 रुपये तक का छूट दे रही हैं।

91 Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S20 की अब क़ीमत भारत में 59,499 से घटकर 49,999 रुपये हो गई है जिसमें 128 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम मिलता है।

इसके बाद Samsung का दूसरा फ़ोन मॉडल Galaxy S20 Plus की कीमत में भी कटौती की गई है यह फ़ोन अब 76,990 की जगह 56,999 में मिल रहा है। अग़र आप samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पे देखेंगे तो इसी फ़ोन की क़ीमत 54,999 रुपये है।

और बात करें Samsung Galaxy S21 Ultra की तो इसकी क़ीमत 86,999 से सीधे गिरकर 76,999 रुपये हो गई हैं। ये सारे ऑफर सिर्फ़ 31 जनवरी तक लागू रहेंगे। आप को Samsung के ऑफलाइन स्टोर पे जाकर इस बड़े डिस्काउंट का मजा लेना होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...