1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. आपके बजट में है ये जबरदस्त फीचर्स वाले ये 5 लैपटॉप, जानिए क्या है खासियत

आपके बजट में है ये जबरदस्त फीचर्स वाले ये 5 लैपटॉप, जानिए क्या है खासियत

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : किसी भी कामकाजी परिवार के लिए लैपटॉप एक जरूरत की वस्तु हो गई है। क्योंकि देश में जारी कोरोना महामारी के दौरान अधिकतर चीजें डिजिटल हो गई, चाहे वो पढ़ाई हो या किसी अन्य तरह का काम। वहीं इस महामारी में अधिकतर काम घरों से किया जा रहा था। इसके साथ ही उन्हीं लोगों को अपनी टीम का हिस्सा भी बनाया जा रहा था, जिनके पास कुछ डिजिटल नॉलेज होने के साथ-साथ, पास में लैपटॉप भी हो।

अब जबकि लैपटॉप भी खाने-पीने की चीजें की तरह एक जरूरी वस्तु हो गई है, तो आइये हम आपको बताते है वो 5 लैपटॉप जो किफायती होने के साथ-साथ कई फीचर्स से भी लबरेज है।  

Acer Aspire 5 core i5 Laptops :

यह हाई परफॉर्मेंस वाला Laptop है और इसमें ढेरों एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इसमें हाई स्पीड Core i5-11th Gen प्रॉसेसर है, इससे आप अपना ऑफिस का या कोई भी काम काफी तेजी से कर सकते हैं वहीं फुर्सत में गेमिंग या मूवी भी एंजॉय कर सकते हैं। इसमें आईपीएस टेक्नोलॉजी के साथ 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 8GB RAM, 512 GB SSD स्टोरेज मिलता है। इसमें लेटेस्ट NVIDIA ग्राफिक कार्ड है जिससे इसमें शानदार गेमिंग एक्सपेरियेंस मिलता है। इसकी कीमत अमेजॉन पर 60 हजार के तकरीबन है।

Dell Inspiron Laptop :

यह हाई पर्फॉर्मेंस वाला लैपटॉप है जो ऑफिस या बिजनेस वर्क के लिए काफी बढ़िया रहेगा। इसमें 15.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिलती है। इसके साथ ही 8GB रैम और 1 TB HDD स्टोरेज है। इसमें हाई स्पीड 11th Gen Core i3 प्रॉसेसर है जिससे 4.1 GHz की स्पीड मिलती है। इसमें Integrated Graphics है जिससे यह गेमिंग के लिए भी काफी बढ़िया है, इसमें ज्यादा क्लियर इमेजेज के साथ गेमिंग एंजॉय कर सकते हैं। इसकी कीमत अमेजॉन पर 41350 है।

HP 15 Entry Level 15.6-inch HD Laptop :

बच्चों की स्टडी के लिए किफायती कीमत में मिल रहा यह शानदार Laptop है। इसमें 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले, 4GB RAM, 1TB स्टोरेज और हाई स्पीड AMD 3020e प्रॉसेसर है। इसमें ट्रू विजन एचडी कैमरा और डिजिटल माइक्रोफोन भी है जिससे बच्चे हाई क्वालिटी में ऑनलाइन क्लास या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। इसमें कई सुपर स्पीड यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और एसडी कार्ड रीडर भी है। इसकी कीमत अमेजॉन पर 25990 है।

Lenovo Ideapad FHD Laptop :

यह किफायती कीमत में मिल रहा हाई स्पीड Laptop है। इसमें AMD RYZEN 3 प्रॉसेसर है जिससे 2.6 Ghz की बेस स्पीड से लेकर 3.5 Ghz तक की अधिकतम स्पीड मिलती है। इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन है जिसमें 1920X1080 पिक्सेल रिजोलुशन के साथ एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है। साथ ही 4GB RAM, 1TB स्टोरेज और लाइफ टाइम वैलिटिडी के साथ प्री-लोडेड Windows 10 है। इसकी कीमत अमेजॉन पर 29990 है।

ASUS Celeron Dual Core Light Laptop :

यह लाइटवेट, किफायती और शानदार फीचर्स वाला Laptop है, वर्क फ्रॉम होम और ऑफिस के लिए यह काफी बढ़िया है। यह काफी पतला और लाइटवेट है, इसका वजन सिर्फ 1.8 किलोग्राम है। इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोलुशन 1920 X 1080 पिक्सेल है। इसके साथ ही 4GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज दिया गया है। इसमें सेलरॉन डुअल कोर प्रॉसेसर मिलता है। इसकी बैटरी करीब 5 घंटे तक चलती है। इसकी कीमत अमेजॉन पर 24700 है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...