1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगरा: कुल 807 मरीज हुए लेकिन 547 कोरोना मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए

आगरा: कुल 807 मरीज हुए लेकिन 547 कोरोना मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आगरा: कुल 807 मरीज हुए लेकिन 547 कोरोना मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए

आगरा जिले में शनिवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। अब जिले में इनकी संख्या 803 हो गई है। अभी तक 500 से अधिक कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि हॉटस्पॉट में यह भी देखा जा रहा है कि कहां से मरीज आना बंद हो गए हैं। खंदारी से 14 दिन से मरीज नहीं मिला है। पथवारी से 13 दिन से नहीं मिला है।

नगला महादेव, विभव नगर, फतेहपुर सीकरी से 13 दिन से नया मरीज नहीं मिला है। यदि कुछ और दिन यहां संक्रमण नहीं मिलता है तो इन्हें भी बंद किया जाएगा।

एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. आशीष गौतम ने बताया कि 80 फीसदी मरीजों में कोरोना के लक्षण ही नहीं आ रहे। इनके अलावा कुछ मरीजों में खांसी-जुकाम, बुखार जैसे सामान्य लक्षण हैं। 

आगरा में अब एक्टिव कोरोना मरीज 233 रह गए है। अब तक 27 मरीजों की मौत हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...