1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. हमारे सिस्टम के अंदर कमियां हैं जो गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती हैं- CM केजरीवाल

हमारे सिस्टम के अंदर कमियां हैं जो गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती हैं- CM केजरीवाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हमारे सिस्टम के अंदर कमियां हैं जो गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती हैं- CM केजरीवाल

2012 दिल्ली गैंगरेप मामले में दोषियों की फांसी पर राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि, आज वो दिन है जब हम सब लोगों को मिलकर ये संकल्प करने की जरूरत है कि दूसरी निर्भया अब नहीं होनी चाहिए।

इसी के साथ सीएण केजरीवाल ने कहा कि, हमारे सिस्टम के अंदर बहुत सारी कमियां हैं जो गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन देती हैं इसके लिए हमें कई लेवल पर काम करने की ज़रूरत है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश में आज सुबह 5:30 बजे 2012 दिल्ली गैंगरेप मामले के चारों दोषियों को फांसी दे दी गई। फांसी के बाद निर्भया के गांव बलिया में लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और रंग लगाकर जश्न मनाया।

2012 दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के पिता बद्रीनाथ सिंह ने विक्टरी का साइन(जीत का निशान) दिखाते हुए कहा कि, आज हमारी जीत हुई और यह मीडिया, समाज, दिल्ली पुलिस की वजह से हुआ। आप मेरी मुस्कान से समझ सकते हैं कि मेरे दिल के अंदर क्या है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...