1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. देश में तेजी से घट रहा है एटीएम से पैसे निकाल कर कैश का इस्तेमाल, जानिए क्या है पूरा मामला

देश में तेजी से घट रहा है एटीएम से पैसे निकाल कर कैश का इस्तेमाल, जानिए क्या है पूरा मामला

The use of cash by withdrawing money from ATM is decreasing rapidly in the country; मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट से लेनदेन तेजी से बढ़ा। कैश का इस्तेमाल भी अब लगातार घट रहा है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देश में तेजी से घट रहा है एटीएम से पैसे निकाल कर कैश का इस्तेमाल, जानिए क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली: देश में कैश ट्रांजैक्शन की जगह पर लोग अब डिजीटल ट्रांजैक्शन का उपयोग ज्यादा कर रहें हैं, जिससे  मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल वॉलेट से लेनदेन तेजी से बढ़ा है। एटीएम से पैसे निकाल कर कैश का इस्तेमाल भी अब लगातार घट रहा है। बीते सात साल में मोबाइल बैंकिंग आखिरी पायदान से पहले नंबर पर पहुंच गई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मार्च के अंत तक बैंक खातों से कुल लेनदेन (संख्या के हिसाब से) में सबसे ज्यादा 65.8% हिस्सेदारी मोबाइल बैंकिंग की रही। एटीएम के जरिेए सिर्फ 15.9% ट्रांजेक्शन हुए। 10.4% ट्रांजेक्शन के साथ मोबाइल वॉलेट तीसरे स्थान पर और 8% से भी कम लेनदेन के साथ पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) चौथे स्थान पर रहा।
बता दें कि 2014 तक के हालात बिलकुल उलट थे। तब हर 5 में 4 लेनदेन एटीएम से कैश निकाल कर होता था। आरबीआई  के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में कुल लेनदेन में सबसे ज्यादा 82.1% हिस्सेदारी एटीएम की थी।
सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन मोबाइल बैंकिंग से हुए
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा रकम के ट्रांजेक्शन भी मोबाइल बैंकिंग के जरिए हो रहे हैं। इस साल मार्च तक मूल्य के हिसाब से सबसे ज्यादा 71% लेनदेन मोबाइल बैंकिंग के जरिए हुए। 22.6% लेनदेन के साथ ATM इस मामले में दूसरे स्थान पर और 5.2% ट्रांजेक्शन के साथ पीओएस तीसरे स्थान पर रहा। मोबाइल वॉलेट के जरिए सिर्फ 1.2% ट्रांजेक्शन हुए। 2014 तक स्थिति इसके उलट थी। सबसे ज्यादा 87.7% ट्रांजेक्शन ATM से, जबकि मोबाइल बैंकिंग से सिर्फ 1% ट्रांजेक्शन होते थे।
लेनदेन का यूं बदला ट्रेंड
2014 से मोबाइल बैंकिंग लगातार बढ़ी, लेकिन 2019 से इसमें उछाल आया।
2017 से ATM के जरिए ट्रांजेक्शन में सालाना करीब 10% गिरावट आई।
2014-2018 तक मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल बढ़ा, फिर गिरावट आने लगी।
2019 से पीओएस से ट्रांजेक्शन में लगातार गिरावट आई, इससे पहले बढ़ रही थी।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...