रिपोर्ट: सत्यम दुबे
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में एक बार फिर कोरोना महामारी वापसी करता हुआ दिखई दे रहा है। एक तरफ जहां शहर के हालातों में सुधार हुआ था, वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस फिर से फैलना शुरु हो गया है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटो में कोरोना के 721 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस महामारी से तीन लोगों की मौत हो गई। मुंबई में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 11428 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो,” मुंबई में कोरोना के अभी 5143 एक्टिव केस हैं। इनमें से 82 फीसदी लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है, इसलिए अस्पतालों पर फिलहाल कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अकेले 18 फीसदी मामले हाई राइज बिल्डिंग एरिया में पाए गए हैं। फिलहाल शहर का पॉजिटिविटी रेट 4.50 फीसदी पर है।“
महाराष्ट्र की करें तो बुधवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को 4787 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है। कोरोना के वापसी पर 40 संकमितों की मौत हो गई है। जिसके बाद मौत का यह ऑकड़ा बढ़कर 51,631 पर पहुंच गया है।