यूपी में दो चरणों का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी यानि रविवार को होना है। ऐसे में सभी सियासी दलों के दिग्गज अब चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गये हैं।
इसी कड़ी में यूपी में चुनाव प्रचार के लिए 32 हेलीकॉप्टरों – प्लेन से कई वीआईपी मेहमान और दिग्गज नेता लखनऊ पहुंचेंगे। इसके लिए अमौसी एयरपोर्ट के एटीसी को वीआईपी मूवमेंट के निर्देश दिये गये हैं।
उत्तर प्रदेश में दो चरणों का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी यानि रविवार को होना है।
ऐसे में सभी सियासी दलों के दिग्गज अब चौथे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। इसी कड़ी में यूपी में चुनाव प्रचार के लिए 32 हेलीकॉप्टरों – प्लेन से कई वीआईपी मेहमान और दिग्गज नेता लखनऊ पहुंचेंगे। इसके लिए अमौसी एयरपोर्ट के एटीसी को वीआईपी मूवमेंट के निर्देश दिये गये हैं।
जानकारी के मुताबिक, आज से लखनऊ में वीआईपी मेहमानों और दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहेगा। ये मेहमान 32 हेलीकॉप्टर और प्लेन से राजधानी पहुंचेंगे, लखनऊ,आसपास के जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए अमौसी एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं, बता दें, 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान होना है।
चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ आ रहे वीआईपी मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी आज राजधानी पहुंचेंगे। जिसके लिए एटीसी को वीआईपी मूवमेंट के निर्देश दिये गये हैं।
अमौसी एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन के लिए नॉन स्टैंड पार्किंग बनाई गई है, जहां एक समय में 10 से ज्यादा हेलीकॉप्टर,प्लेन पार्क हो सकेंगे। 2 घंटे तक हेलीकॉप्टर,चार्टर प्लेन की पार्किंग निशुल्क होगी।