रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का गहरा सदमा लगा था। एक्टर के अचानक सुसाइड करने से बॉलीवुड गलियारें में कोहराम मचा गया। जिसके बाद सुसाइड केस से लेकर ड्रग एंगल तक एक्टर की मौत ने मायनगरी में तहलका मचा रखा था। लेकिन अभी तक सुशांत के सुसाइड करने के राज से पर्दा नहीं उठ पाया। सुशांत की आकस्मिक मौत के बाद से ही पूरा देश एकजुट होकर एक्टर को न्याय दिलाने की मांग पर डटा पड़ा है। कई न्यूज चैनलों ने भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए प्रयास किया फिर भी यह रहस्य बस एक रहस्य बनकर रह गया। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कोई बेपर्दा नहीं कर पाया और उनके लिए न्याय की मांग भी अब मंद पड़ती नजर आ रही है।
भले ही सुशांत ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया हो मगर आज भी उनके चाहने वाले उन्हें बेहद प्यार करते है और वो सभी उनके लिए न्याय की मांग करते रहेंगे। इसीलिए सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के रहस्य को जानने के लिए और कई जांच एजेंसियों को सुशांत केस के जांच के बाद मौनधारण कर लेने के पीछे के कारणों को जानने के लिए 2 निर्माताओं ने फिल्म का निर्माण किया है।
प्रसिद्ध आपराधिक वकील अशोक सरौगी की पत्नी सरला सरौगी और राहुल शर्मा ने विकाश प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’ का निर्माण किया है।
इस फिल्म को लेकर निर्माता का कहना है कि, ” हमें विश्वास है कि यह फिल्म सुशांत की यादों को सदा जीवंत बनाकर रखेगी और सुशांत के चाहने वालों और न्याय दिलाने वालों को उनके लिए न्याय मांगने की कवायद को याद दिलाता रहेगा। इस वेलेन्टाइन डे पर फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’ के द्वारा पुन: सुशांत की यादों को और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश को नई दिशा दिला पाएंगे। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हमारा मौन प्रयास है।”
बता दें कि इस फिल्म में सुशांत की भूमिका में अभिनेता जुबेर के खान हैं जबकि सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती की भूमिका में श्रेया शुक्ला हैं। फिल्म को दिलीप गुलाटी ने निर्देशित किया है।