शेर-हिरण और सांप-नेवले के बीच लड़ाई तो आपने बहुत देखी और सुनी होगी लेकिन क्या आपने कबूतर और मुर्गे की लड़ाई देखी है ? दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बहुत जल्दी वायरल होते है और लोग ऐसे वीडियो को बहुत पसंद भी करते है।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कबूतर और मुर्गे के बीच लड़ाई हो रही है और किसी ने नहीं सोचा होगा की कबूतर अपने पंखों से मार मार कर मुर्गे को नीचे पटक देगा।
जैसे ही मुर्गा कबूतर पर हमला करता है वो भी अपने पंख चौड़े कर देता है और पंख मारकर उसे मारने लगता है और वो इतनी तेज पंख मारता है कि मुर्गा कुछ ही देर में नीचे गिर जाता है।
बताते चले, ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। सुशांत नंदा ने लिखा, जिन्हें लगता है कि वो जीत सकते हैं वही जीतते हैं. आकार, शक्ति और प्रतिष्ठा कोई मायने नहीं रखती।