भारत में लगातार बढ रहें कोरोना के असर को देखते हुए भारतीय टीम के दोनों पूर्व खिलाड़ी और भाई इरफान पठान-यूसुफ पठान दोनों ने मानवीय आधार पर 4000 मास्क दान किए हैं। बता दे, इरफान ने भाई यूसुफ को टैग करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समाज के लिए अपना योगदान कर रहे है। जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे बढ़ें और एक दूसरे की मदद करें, लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दे। यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे।’
इसके अलावा इरफान ने एक वीडियो शेयर करते हुए संदेश दिया है कि, उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे। इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है, उन्होंने बताया कि इन मास्क को वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जो इन्हें जरूरतमंदों को बांटेगा।
बता दे, यूसुफ और इरफान दोनों भाईयों ने भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक इंटरनेशनल मैच खेले है। इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय मैच खेले है।