भाजपा के बांदीपाेरा जिलाध्यक्ष वसीम बारी की हत्या एक साजिश के तहत की गयी थी। इसका खुलासा बांदीपाेरा पहुंचे कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने किया है।
उन्होंने बताया कि इसकी साजिश पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने रची थी और दो आतंकियों का इसमें हाथ है।
हालांकि सुरक्षाकर्मी चाैकस रहते ताे आतंकी मार गिराए जाते इसलिए ये सुरक्षा में भी बड़ी चूक मानी जा रही है। इसके कारण दस पुलिस कर्मी निलंबित हो गए है।
आपको बता दे, बता दें कि 38 वर्षीय भाजपा नेता वसीम, उनके पिता बशीर अहमद और भाई उमर बशीर काे बुधवार रात 9 बजे आतंकियाें ने नजदीक से गोली मार दी थी।