रिपोर्ट : राकेश कुमार गिरी / मोहम्मद आबिद
बस्ती : कुआनो नदी में एक प्रमी जोड़े का शव मिलने से हड़कंप मच गया है जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकलावाया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि बस्ती सदर कोतवाली के भदेश्वर नाथ गांव के पास कुआनो नदी में युवक-युवती का तैराता शव मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों प्रेमी युगल के हाथ बंधे मिले हैं आशंका जताई जा रही है की दोनों को ऑनर किलिंग का शिकार भी हो सकते हैं दोनों के हाथ बांधकर नदीं में फेंका गया होगा जिससे दोनों बाहर नहीं निकल सकें।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए कहा की युवती की आंख पर चोट के निशान हहै और युवती की पहचान पम्मी के रूप में हुई जो कोतवाली के जिगिना गांव की रहने वाली थी वहीं युवक की पहचान अरविंद के रूप में हुई है जो पुरानी बस्ती थाना के पिपरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है की युवक के घर वालों ने तीन दिन पहले पुरानी बस्ती थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके आधार पर युवक की खोजबीन जारी थी वहीं घटना की सूचना के बाद एसपी हेमराज मीणा भी मौके पर पहुंचे, और उन्होंने कहा की मामले में आत्महत्या प्रतीत हो रही है और अब केस दर्ज कर लिया गया है जिसके साथ ही अब पूरे मामले में रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।