1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. विधि विधान से हुआ सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार: बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

विधि विधान से हुआ सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार: बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
विधि विधान से हुआ सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार: बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता स्व. आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला के पास फूलचट्टी में गंगा तट पर किया गया।

अपने कर्तव्य के चलते सीएम योगी इस दौरान उपस्तिथ नहीं थे, वहीं बड़े बेटे मानवेंद्र सिंह बिष्ट ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह व कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह सहित परिवार व गांव के लोग भी मौजूद रहे।

इससे पहले यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, रवीना मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, परमार्थ निकेतन के प्रमोद यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती।

सांसद तीरथ सिंह रावत, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एडिशनल कमिश्नर सौम्या श्रीवास्तव ओएसडी सीएम उत्तर प्रदेश राज भूषण सहित कई लोगों ने स्वर्गीय आनंद सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

ज्ञात हो, सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट (89) ने कल सुबह 10:44 बजे दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी वहीं इसके बाद सीएम योगी ने अपनी माँ को एक भावुक पत्र लिखते हुए कहा था कि मैं अंतिम संस्कार ने नहीं आ पाउँगा आप लॉकडाउन का पालन करते हुए अंतिम संस्कार संपन्न करे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...