ख़ुर्शीद रब्बानी
कोटा: हर साल की तरह इस साल भी राजस्थान के कोटा शहर स्थित दारूल उलूम अता-ए-रसूल में यौमे जमहुरिया (गणतंत्र दिवस) के मौक़े पर क़ौमी त्योहार मनाया गया, इस मौक़े पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मौलाना फ़ज़ले हक़ ने परचम फहराया।
कार्यक्रम में कोटा पार्षद अब्दुल हमीद गौड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक हुए साथ ही हाजी रशीद अली विशिष्ट अतिथि एवं दारुल उलूम अता ए रसूल के शैखुल हदीस मुफ़्ती कौनैन नूरी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे। इस अवसर पर दारुल उलूम के तालिबइल्मों ने राष्ट्रीय प्रेम यानी हुब्बुल वतनी पर नज़में पेश की।
इस मौक़े पर सय्यद याक़ूब, मौलाना कामिल अशरफी, हाजी इक़बाल खां, यूनुस खां, अतीक़ खां, फ़ीरोज़ खां, गुड्डू खां मौजूद रहे। आख़िर में मुल्क में अमनो शांति और ख़ुशहाली की दुआ की गई।