1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इस अभिनेता के परिवार को मिला था श्राप, कोई सदस्य नहीं पार करता था 50 की उम्र! खुद भी कहा 47 साल में अलविदा

इस अभिनेता के परिवार को मिला था श्राप, कोई सदस्य नहीं पार करता था 50 की उम्र! खुद भी कहा 47 साल में अलविदा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
इस अभिनेता के परिवार को मिला था श्राप, कोई सदस्य नहीं पार करता था 50 की उम्र! खुद भी कहा 47 साल में अलविदा

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली: बॉलीवुड में अक्सर 80-90 दशक की अदाकाराओं को आज भी याद कर लिया जाता है किसी को उनकी खुबसूरती की वजह से तो किसी को उनकी कंट्रोवर्सी की वजह से। और अभिनेता अक्सर अपनी एक्टिंग की वजह से या फिर किसी कंट्रोवर्सी की वजह से याद किये जाते है। लेकिन ब्लैक एंड व्हाइट दौर के एक ऐसे अभिनेता है जिनको उनकी मौत की वजह से आज भी जाना जाता है। हालांकि ये अपने समय के काफी उम्दा कलाकारों में  से एक थे। जैसा नाम वैसा काम पर्दे पर भी दिखता था बॉलीवुड में जब भी संजीदा कलाकारों का जिक्र होता है तो संजीव कुमार को जरूर याद किया जाता है। लेकिन मौत की कहानी इन सभी से हटकर है। कहा जाता है कि जरीवाला परिवार को श्राप मिला था 50 साल से ज्यादा ना जीने का। दरअसल, संजीव कुमार जिस परिवार से ताल्लुक रखते थे, वहां पर कई सदस्यों की मौत 50 साल से कम उम्र में ही हो गई थी।

गुजरात के सूरत में जरीवाल परिवार में जन्मे संजीव का असली नाम हरिभाई था उनके पिता का नाम जेठालाल था। बड़े पर्दे पर जिंदादिल किरदार निभाने वाले संजीव कुमार को अपनी असल जिंदगी में मौत का डर सताता रहता था। और संजीव कुमार का डर सच साबित हुआ उनकी मौत महज 47 साल की उम्र में हो गई थी। चौंकने वाली बात ये है की वह जानते थे कि वह ज्यादा दिन नहीं जी पाएंगे। इसलिए उन्होंने शादी भी नहीं की। उनके छोटे भाई नकुल की मृत्यु संजीव के पहले हो गई। ठीक 6 महीने बाद बड़ा भाई किशोर भी चल बसा। उनके परिवार में सभी का अचानक एक साथ एक ही उम्र के आस-पास दुनिया को अलविदा कहने की और दूसरी क्या वजह हो सकती है ये तो आज तक कोई भी नहीं जान पाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...