रिपोर्ट : सतीश गुप्ता
फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद के पांचाल घाट धर्म की नगरी में चल रहे मिनी कुम्भ मेला मेला श्री रामनगरिया मे आज अमावस्या पर्व पर बच्चा बाबा महाराज जी के आश्रम पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने साधु संतों को कम्बल वितरित कर बच्चा बाबा महाराज जी से आशीर्वाद लिया । कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार आदि भी मौजूद रहे ।
कम्बल वितरण के उपरांत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला टीका लगबाकर जनसामान्य से कोविड-19 वैक्सीनेशन टीका अवश्य लगवाने की अपील की ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के साथ मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र पेंसिया, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव एवं उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार ने भी कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवाया।