रिपोर्ट: नंदनी तोदी
मुज़फ्फरनगर: शादी एक ऐसा वक्त होता है जहा लोग अपनी मस्ती में झूम रहे होते हैं। जहा लोगों की खुशियां सातवे आस्मां पर होती हैं। लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम मई बदलदिया।
दरअसल, यह मामला मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र का है। तभी एक दर्दनाक हादसा हुआ जब दुल्हन कार के सनरूफ पर डांस कर अपनी शादी के जश्न में झूम रही थी। वहीं बाराती भी साथ नाच रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने बारातियों को रौंद दिया, जिससे एक बाराती की घटनास्थल पर मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए।
horrific accident at muzaffarnagar wedding ceremony… pic.twitter.com/gFDLkLWc16
— AMAR (@amar4media) February 17, 2021
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसे के बाद एक युवक उड़ता हुआ काफी दूर जा गिरा और सड़क खून से लथपथ हो गई। मौजूद बारातियों का कहना है कि दुर्घटना के बाद वो कार वाला कार छोड़कर भाग निकला।
इस दर्दनाक हादसे के बाद से ही मौका ए वारदात पर मातम का माहौल छा गया था।
पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई तभी पोलिकडे मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सभी घायलों को नई मंडी स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें, मृतक का नाम प्रमोद बताया जा रहा है।