लाॅकडाउन में रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोग घरों में रहकर ही इबादत करेंगें। मुस्लिम उलेमाओं ने कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने और घरों में ही रहकर नमाज अदा करने की अपील की है।
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि अगर हम सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं तो हम जल्द ही कोरोना वायरस को हरा देंगे। रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है इस दौरान घरों में रहकर ही नमाज अदा करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। ऐसा करके हम सभी की रक्षा करने में सफल होंगे।