भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास यादव ने भ्रष्टाचार पर सीएम योगी को पत्र लिखा है। तहसीलदार सदर, शम्भू शरण सिंह, कानूनगो रामशंकर सिंह, व चिनहट धांवा गांव के लेखपाल पर लगे सरकारी जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाए गए है।
बताया गया है कि राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों से कथित भूमाफियाओ से 50 लाख की डील हुई है। और 50 लाख मिलने के बाद करोड़ो की सरकारी जमीन पर रातो-रात कब्जा हो रहा है।
कथित भूमाफिया संदीप कनोडिया, व पंकज सिंह वर्मा पर लगा करोड़ो की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है।
तहसीलदार सदर, कानूनगो व राजस्व लेखपाल सहित कथित भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाही करने के लिए रामनिवास यादव ने सीएम योगी को पत्र लिखा है।
चिनहट देवा रोड स्थित धांवा ग्रामसभा के खसरा नंबर 335स में 0.2690 है। बंजर भूमि व 0.051 पर कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे हैं कथित भूमाफिया-राम निवास यादव।