1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. टीम इंडिया अगस्त में कर सकती है श्रीलंका का दौरा

टीम इंडिया अगस्त में कर सकती है श्रीलंका का दौरा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
टीम इंडिया अगस्त में कर सकती है श्रीलंका का दौरा

कोरोना वायरस के चलते सभी खेल आयोजन ठप पड़े है। लेकिन अब धीरे-धारे सभी देश अपने-अपने खेलों का आयोजन करना सोच रहें है। जिसके बाद अब भारतीय टीम भी जल्द ही अपने क्रिकेट अभियान का शुभारंभ कर सकती है।

रिपोर्ट की माने तो भारत अगस्त में श्रीलंका का दौरा करेगा, जहां सीमित ओवर्स की क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। माने टी-20 या फिर वन-डे प्रारूप में दोनों टीम एक-दूसरे का सामना करते नजर आएंगी।

‘द आईलैंड’की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को इस दौरे के लिए हरी झंडी दे दी। हालांकि जब भारत सरकार इसके लिए मंजूरी देगी, तभी यह दौरा संभव हो पाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में लॉकडाउन के नियमों और पर्यटन संबंधी शर्तों में रियायत दी जा सकती है। ऐसे में एसएलसी को भरोसा है कि उसे मंत्रालय की ओर से अनुमति मिल जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...