JNU में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद विवाद लगातार जारी है। इस मुद्दे पर तमाम लोग तरह- तरह का बयान दे रहे हैं। बॉलिवुड के सीनियर स्टार्स इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी आवाजें उठी थी कि ऐसे मामलों पर सीनियर एक्टर्स का नहीं बोलना ठीक नहीं है।
इस हिंसा के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी जेएनयू पहुंची थी और इस मामले पर स्टूडेंट के समर्थन में खड़ी दिखी थी। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था और लोगों ने तो यहांतक कह दिया था कि दीपिका ने पब्लिसिटी के लिए यह किया है।
लेकिन अब इस पूरे मामले पर बॉलिवुड के सीनियर एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट किया है और लिखा है कि, मैंने हमेशा कोशिश की है कि हमें उचित तथ्यों का इंतजार करना चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि हम शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएं। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
आपको बता दें कि पिछले 5 जनवरी को कुछ नकाबपोशों की भीड़ ने डंडे औऱ छड़ लेकर जेएनयू कैंपस के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर अटैक किया था। इस घटना में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 34 लोक घायल हो गए थे।