बॉलीवुड स्टार अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने सिनेमा में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। बता दें फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.10 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ तूफानी ओपनिंग की।
फिल्म की कमाई का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 20 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. इस हिसाब से ‘तान्हाजी’ ने दो दिन में ही 35 करोड़ की कमाई कर ली है और साल 2020 की पहली हिट फिल्म बन गयी है।
फिल्म समीक्षकों का अनुमान है की यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी, वैसे उत्तर भारत में ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है जबकि दक्षिण भारत में रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ की वजह से फिल्म को घाटा हुआ।
आपको बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं।