Maritime Security News in Hindi

Rajnath Singh Statement : युद्ध का स्वरूप अब सेकंडों में तय, आईसीजी को अपनानी होगी अत्याधुनिक तकनीक

Rajnath Singh Statement : युद्ध का स्वरूप अब सेकंडों में तय, आईसीजी को अपनानी होगी अत्याधुनिक तकनीक

Rajnath Singh Statement : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि युद्ध का स्वरूप अब सेकंडों में तय होता है और साइबर व इलेक्ट्रॉनिक युद्ध नई वास्तविकता बन चुके हैं। उन्होंने आईसीजी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर-डिफेंस और आधुनिक तकनीक अपनाने की सलाह दी। समुद्री सुरक्षा के लिए बहुआयामी खतरों से निपटने को आईसीजी को तैयार रहना होगा।

Pacific Reach 2025: आईएनएस निस्तार की पहली विदेशी यात्रा, सिंगापुर में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास

Pacific Reach 2025: आईएनएस निस्तार की पहली विदेशी यात्रा, सिंगापुर में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास

Pacific Reach 2025 : आईएनएस निस्तार अपनी पहली विदेशी यात्रा पर सिंगापुर पहुंचा और ‘पैसिफिक रीच-2025’ अभ्यास में शामिल हुआ।40 से अधिक देशों के साथ यह जहाज पनडुब्बी बचाव और सामरिक सहयोग की क्षमता प्रदर्शित करेगा।80% स्वदेशी तकनीक से बना निस्तार भारतीय नौसेना की आत्मनिर्भरता और ताकत का प्रतीक है।