1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. टी-20 वर्ल्ड कप : दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच, टॉस का रोल बेहद अहम!

टी-20 वर्ल्ड कप : दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच, टॉस का रोल बेहद अहम!

T20 World Cup: Between Pakistan and Australia in the second semi-final, the role of the toss is very important!; टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला। पाकिस्तान एकमात्र टीम है जिसे अब तक शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
टी-20 वर्ल्ड कप : दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच, टॉस का रोल बेहद अहम!

नई दिल्ली : टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा।  जहां पाकिस्तान टीम बिना हारे सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं, कंगारू टीम ने भी इस टूर्नामेंट में उम्मीद के उलट खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जब भिड़ेंगी तो दोनों देशों के बीच 2010 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत की याद ताजा हो उठेगी। तब भी पाकिस्तान अपने सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम मौजूदा टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जिसे अब तक शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है। यूएई में पाकिस्तान की टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती रही है और यहां की परिस्थितियों को लेकर सहज है। टीम अपने घरेलू मैच यूएई में ही खेल रही है लिहाजा उसके लिए यह दूसरे घर की तरह है जिसका उसे फायदा भी मिलता है।

टॉस से होगा जीत-हार का फैसला

दुबई की पिच पर जो पिछले 11 मुकाबले खेले गए हैं उसमें 10 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस का रोल बेहद अहम हो जाएगा। यह जीत भी दिन के मैच में स्कॉटलैंड पर न्यूजीलैंड को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में इस बार जो एकमात्र हार मिली थी वह इसी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली थी।

आमने-सामने

कुल मैच                  23

पाकिस्तान जीता       12

ऑस्ट्रेलिया जीता        9

टाई                          1

नो रिजल्ट                1

आईसीसी रैंकिंग्स

पाकिस्तान      2

ऑस्ट्रेलिया      6

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडन जांपा, जोश हेजलवुड

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...