आज बड़ी कार्यवाही करते हुए सीएम योगी मंत्री स्वाति सिंह के निजी सचिव शिवजतन पर कार्रवाही करके हटाया गया, सीएम कार्यालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई, शिवजतन की जगह अनंतराम भेजे गए, टेंडर में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद अब तक स्वाति सिंह पर नहीं हुई कोई कार्यवाही।
दरअसल यह मंत्री स्वाति सिंह के विभाग में 38 करोड़ के टेंडर में हेरफेर का मामला है जिस पर मंत्री स्वाति सिंह के निजी सचिव पर गाज गिरी है। नई स्कूल नीति बाल विकास पुष्टाहार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राइमरी स्कूल में हो रहा बदलाव, 38 करोड़ के टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की हुई थी शिकायत।
आपको यह भी बताते चले की कांग्रेस पार्टी ने पहले ही स्वाति सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था की योगी जी क्यों उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करते ? आखिरकार योगी जी के आदेश पर यह फाइनल कार्यवाही की गयी है। हालांकि कांग्रेस के यह कहना है की यह पर्याप्त नहीं है।
इस सम्बन्ध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा था कि बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्रालय में 38 करोड़ के टेन्डर का बन्दर बाँट हुआ है। अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोपी भ्रष्टाचारी मंत्री व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही न करके उन्हें बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया था।