1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: भाजपा सरकार की विदाई होने जा रही…

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: भाजपा सरकार की विदाई होने जा रही…

यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दिग्गज नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा: भाजपा सरकार की विदाई होने जा रही…

यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दिग्गज नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। सपा में शामिल होने के बाद से ही स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में सपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली करने पहुंचे स्वामी ने मोदी और योगी पर बड़ा हमला बोला है।

सपा के स्टार प्रचारकों में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। और जनता से सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या ने सपा प्रत्याशी आरपी यादव को जिताने की अपील की। उन्होने कहा कि भाजपा झूठों और मक्कार लोगो की पार्टी बन कर रह गई है।

उन्होंने कहा कि 2017 में चुनाव के समय 75 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था। भाजपा सरकार की तरफ से रोजगार को देने की बजाय, लाठियां बरसाई गई है। इस सरकार में कोई भी भर्ती सही तरीके से नहीं हुई है। कहीं न कहीं पर्चा लीक और पर्चा बिकने की घटनाएं सामने आई है। उन्होंने कहा कि 69000 हजार शिक्षक भर्ती में किस तरह से आरक्षण घोटाला किया गया था, उसको मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है।

सपा के स्टार प्रचारकों में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली और जनसभाएं कर रहे हैं। और जनता से सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या ने सपा प्रत्याशी आरपी यादव को जिताने की अपील की। उन्होने कहा कि भाजपा झूठों और मक्कार लोगो की पार्टी बन कर रह गई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का किसान अपनी फसल को बोकर आता है, अगर वह रखवाली न करें तो उसकी फसल को योगी बाबा के साड़ पूरी तरह से साफ कर देते हैं। आज किसान योगी बाबा के साड़ भईया और गाय माता से बहुत ही परेशान है, सरकार की तरफ से गायों और साड़ों के खाने पीने की बिल्कुल ही कोई व्यवस्था भी नहीं की। प्रदेश में योगी सरकार को बाहर करके सपा सरकार को लाना होगा।

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के छह हजार लोगों का आरक्षण खा गए, सिर्फ यही नहीं, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सीएम को पत्र लिखकर साफ-साफ कहा कि आपकी सरकार ने 19 हजार पिछड़ा वर्ग के पदों पर सामान्य वर्ग के लोगों को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का किसानों ने भी साथ दिया था, लेकिन योगी और मोदी सरकार ने ही किसानों का अहित करने के लिए किसान बिल तक लेकर आ गए।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...