1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. सुजैन ने अपने घर का वीडियो किया पोस्ट, खुद को बताया इंटीरियर डिजाइनर

सुजैन ने अपने घर का वीडियो किया पोस्ट, खुद को बताया इंटीरियर डिजाइनर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सुजैन ने अपने घर का वीडियो किया पोस्ट, खुद को बताया इंटीरियर डिजाइनर

फैंस एक्ट्रेस और एक्टेर के लग्जरी लाइफ के बारे में जानना पसंद करते हैं कि आखिर उनका घर कैसा है और उनके पास कौन-कौन सी कार है और वो कितने रुपये के कितने मालिक हैं।

वैसे तो कई बार एक्टर्स के घर की तस्वीरें लीक होती रहती हैं, लेकिन रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने तो खुद ने घर का ट्यूर करवाया है और दिखाया है कि अंदर से उनका घर कैसा है।

https://www.instagram.com/p/CC9BAu5p8Lx/

सुजैन खान रितिक रोशन से अलग हो गई हैं और वो अलग रहती हैं। उन्होंने अपने घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। और अपने फैंस को अपना आलीशान घर अंदर से दिखाया है।

वही, उन्होंने मुंबई स्थित घर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। यह 18 मिनट का वीडियो है और इसमें सुजैन पूरा घर दिखा रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CFkEstVjlV6/

बता दें कि सुजैन का घर जुहू में 15वीं मंजिल पर है और दो अपार्टमेंट्स को मिलाकर बनाया गया है।

वीडियो में दिख रहा है कि सुजैन का अपार्टमेंट काफी लग्जरी है और इंटीरियर पर काफी अच्छा काम किया है। सुजैन ने इस घर को नेस्ट नाम दिया है यानी घोसला।

https://www.instagram.com/p/CFKhhl0Dq5G/

साथ ही उन्होंने घर को डिजाइन करने वाले लोगों और टीम का शुक्रिया भी अदा किया है। घर में बालकनी का व्यूज भी काफी अच्छा है और हर चीज के लिए अलग स्पेस दिया गया है। साथ ही लोग घर के किचन की ज्यादा तारीफ कर रहे हैं और इसे पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CEW42saJJdZ/

आपको बता दें कि सुजैन खुद एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। यहां तक कि रितिक रोशन ने भी इस किचन की तारीफ की है। उन्होंने सुजैन के पोस्ट पर कमेंट भी किया है और घर के लिए अपनी राय दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...