1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर बड़ा वार, कहा- देश के इतिहास में आप इकलौते निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं

सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर बड़ा वार, कहा- देश के इतिहास में आप इकलौते निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर बड़ा वार, कहा- देश के इतिहास में आप इकलौते निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 75वा दिन है। देश के किसान कृषि आंदोलन को लेकर 75 दिन से दिल्ली और दिल्ली के आस-पास के बॉडर पर आंदोलन कर रहे है है। देश के किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए अड़े हुए हैं। वही सरकार ने ये साफ़ कर दिया है कि तीनों कृषि कानून को वापस नहीं लिया जाएगा बल्कि तीनों कृषि कानून में संसोधन किया जायेगा। वही दूसरी तरफ देश के किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून को वापस नहीं लेगी तब तक उनका प्रदर्शन चालू रहेगा।

इस बीच किसाना आंदोलन को लेकर सियासत भी तेज होती नजर आ रही है। विपक्ष के नेता लगातार सरकार के खिलाफ तंज कसते हुए देखा जा रहा है। अब हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्‍ता व नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है और PM मोदी सरकार पर प्रहार किया है। जी दरअसल हाल ही में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसानों की मौत का आंकड़ा बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा मोदी जी, देश के इतिहास में आप इकलौते निर्दयी प्रधानमंत्री के रूप में दर्ज होने वाले हैं। दम तोड़ते संघर्षरत किसान भाईयों व उनके परिजनों के दर्द को यूँ नज़र अंदाज करना आपकी फासीवादी मानसिकता दिखाता है। अब तक 210 किसान जान से हाथ धो बैठे हैं।ये राजहठ छोड़कर राजधर्म का पालन करिए।

कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसे दो महीने से भी ज्‍यादा समय हो चुका है। ऐसे में आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने किसानों को आंदोलन के बारे में बात करते हुए किसान आंदोलन को ख़त्म करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा पहले की सरकारों की सोच में छोटा किसान था क्या? जब हम चुनाव आते ही एक कार्यक्रम करते हैं कर्जमाफी, ये वोट का कार्यक्रम है या कर्जमाफी का ये हिन्दुस्तान का नागरिक भली भांति जानता है।

पीएम मोदी बोले पीएम फासल बीमा योजना के तहत बड़े और छोटे शामिल किसानों को 90,000 करोड़ रुपये का दावा किया गया है। हमने यह भी तय किया कि हम हर किसान को एक किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करेंगे, और मछुआरों को भी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...