1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंडीगढ़ में गुरुवार तक नहीं आएगी बिजली, अस्पतालों में भी टलीं सर्जरी…..

चंडीगढ़ में गुरुवार तक नहीं आएगी बिजली, अस्पतालों में भी टलीं सर्जरी…..

चंडीगढ़ में सोमवार रात से बिजली संकट जारी है। स्थिति ये है कि इनवर्टर और मोबाइल भी अब डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिससे लोग परेशान हैं। हालात इतने खराब है कि अस्पतालों ने ऑपरेशन टाल दिए हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चंडीगढ़ में गुरुवार तक नहीं आएगी बिजली, अस्पतालों में भी टलीं सर्जरी…..

रिपोर्ट:पायल जोशी
चंडीगढ़ में सोमवार रात से बिजली संकट जारी है। स्थिति ये है कि इनवर्टर और मोबाइल भी अब डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिससे लोग परेशान हैं। हालात इतने खराब है कि अस्पतालों ने ऑपरेशन टाल दिए हैं। जिसके चलते हालात से निपटने के लिए प्रशासन को सेना बुलानी पड़ी है।
दरअसल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस समस्या का संज्ञान लिया और आज बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर को पेश होने के लिए कहा है और अगर ऐसे ही हड़ताल जारी रही तो गुरूवार तक शहर में बिजली नहीं आएगी।

वहीं, अब चंडीगढ़ के प्रशासक गवर्नर बीएल पुरोहित के एडवाइजर ने यूनियन नेताओं की मीटिंग बुला ली है। जिसमें कर्मचारियों की मांगों को लेकर बातचीत चल रही है। बता दें सहमति काफी हद तक बनती दिख रही है अगर ऐसा हुआ तो बिजली संकट जल्द खत्म हो सकता है।
आपको बता दें सोमवार शाम से चंडीगढ़ के हजारों घरों में बिजली-पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक लाइटें काम नहीं कर रही हैं और ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ चुकी है। बिजली कटौती के कारण ऑनलाइन कक्षाएं और कोचिंग संस्थान भी बंद हैं। मोबाइल चार्ज न होने की वजह से लोगों को भारी मुश्किल झेलनी पड़ रही है।

चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली सेवाएं ठप हैं। जिस वजह से सरकारी अस्पतालों में सर्जरी टाली जा चुकी हैं। वहीं PGI भी अलर्ट मोड पर चला गया है, ताकि कोई इमरजेंसी के हालात पैदा न हों। बता दें अभी तक शहर के हालात नहीं सुधरे हैं और आधे से ज्यादा शहर अंधेरे में है। लोगों के मोबाइल, लैपटॉप, फ्रिज, टीवी, इनवर्टर आदि सब बंद पड़े हैं। दुकानों में भी लोगों के काम प्रभावित हो रहे हैं। बता दें अगर दो दिन और ऐसे हालात झेलने पड़े तो दिक्कत हो जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...